उप्र : फरार चल रहे 2 इनामी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के शांति सेवा धाम छटीकरा से डकैती और हत्या के प्रयास मे फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-11-16 00:19 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के शांति सेवा धाम छटीकरा से डकैती और हत्या के प्रयास मे फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश लूट की योजना बनाने आए थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए 15 हजार के इनामी शातिर चन्द्रवीर ने शहर कोतवाली क्षेत्र मे डकैती डाली थी और फरार चल रहा था तथा 12 हजार के इनामी शातिर करन सिंह बल्देव क्षेत्र में हत्या के प्रयास में फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

श्री सिंह ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिस दल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Full View

Tags:    

Similar News