उप्र : ट्रक चालक की धारदार हथियार से हत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बुधवार को एक ट्रक चालक की धारदार हथियार और लोहे की रॉड से प्रहार करके हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-20 03:24 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बुधवार को एक ट्रक चालक की धारदार हथियार और लोहे की रॉड से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भावा खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते चन्द्रशेखर रावत,उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर धारदार हथियार और लोहे रॉड से प्रहार कर के गांव के ही 42 वर्षीय राजकरन चौरसिया की हत्या कर दी । घटना के बाद हत्यारोपी फरार हो गये ।
इस सिलसिले में राजकरण की पत्नी ने तीनों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।