उप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिला की मौत, 6 मजदूर घायल

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा कस्बे में सोमवार को मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई;

Update: 2020-02-11 02:41 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा कस्बे में सोमवार को मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने कहा, "जसपुरा कस्बे में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें दबकर महिला मजदूर विमलेश (45) की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य छह मजदूर घायल हो गए।"

उन्होंने कहा, "मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

उन्होंने कहा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News