उप्र : गंगा में नहा रहे 3 छात्र डूबे, मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करने गए तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-03 00:02 GMT
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करने गए तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया है, वहीं दो युवकों के का शव की तलाश जारी है।
बेटावर जमानिया निवासी गोलू कुशवाहा (18), नितीश कुशवाहा (20) और बक्सर के डिहरी रायपुर निवासी गोपाल कुशवाहा (20) आपस में दोस्त थे। तीनों शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटा महादेवा घाट पर गंगा में नहाने उतरे थे। नहाते समय तीनों छात्र डूब गए।
छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसडीएम रमेश मौर्या, सदर तहसीलदार व शहर कोतवाल बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से गोपाल का शव बरामद कर लिया, जबकि दो युवकों के शवों की तलाश जारी है।