उप्र : मुठभेड़ में घायल बदमाश सहित 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने बुधवार दोपहर लोनी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-12-27 21:56 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने बुधवार दोपहर लोनी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया, "बुधवार दोपहर डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही पुलिस ने लोनी कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी खरखड़ी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों को रोकना चाहा, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली से बदमाश छोटे घायल हो गया, जिसे पकड़ते हुए पुलिस ने उसके दो साथी सलमान और रियाज को भी गिरफ्तार कर लिया।"

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान मौका देखकर दो बदमाश गोलू और सोनू फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर फैक्ट्रीमेड, 2 जीवित व 2 खोखा कारतूस, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित व 4 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

Full View

Tags:    

Similar News