यूपी: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बहराइच के रानीपुर क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो साथी फरार हो गये;
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के रानीपुर क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो साथी फरार हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे यूचना मिलने पर सुखनदिया नहर पुलिया पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को घेर लिया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
अपने बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे एक बदमाश दिनेश नाई घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान नन्हे और सुरेश यादव भागने में सफल रहे ।
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की । इसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। यह बदमाश काफी दिन से फरार चल रहा था । इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है ।