उप्र : ट्रेन से गिरकर फौजी की मौत
औंग थानाक्षेत्र के गुधरौली गांव के समीप देर रात ट्रेन से गिरकर एक लगभग 35 वर्षीय फौजी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-21 23:53 GMT
फतेहपुर। औंग थानाक्षेत्र के गुधरौली गांव के समीप देर रात ट्रेन से गिरकर एक लगभग 35 वर्षीय फौजी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, राजस्थान निवासी नवीन फौज में थे और फिलहाल इलाहाबाद में तैनात थे। रविवार रात वह ट्रेन से इलाहाबाद जा रहे थे। ट्रेन में काफी भीड़ थी, इसलिए एक बॉगी के गेट पर बैठे थे। ट्रेन जैसे ही गुधरौली गांव के समीप पहुंची, उनको झपकी आ गई। अगले ही पल फौजी नवीन चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।