उप्र : बस से टकराई कार, चालक की मौत

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद में शुक्रवारर को आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूण्डला टोल टैक्स के पास एक कार रोड़वेज की खड़ी बस से टकरा गई,जिससे उसके चालक की मृत्यु हो गई;

Update: 2019-06-08 02:42 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद में शुक्रवारर को आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूण्डला टोल टैक्स के पास एक कार रोड़वेज की खड़ी बस से टकरा गई,जिससे उसके चालक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा से दवा लेकर लौट रहे एक परिवार की कार हाइवे पर खड़ी रोजवेज बस से टकरा गयी। हादसे में कार चालक प्रेम पोरवाल उर्फ लखपति (48) की मृत्यु हो गयी जबकि कार सवार अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिय जिला अस्पताल भेजा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इटावा के भरथरा क्षेत्र ब्रहम नगर निवासी राकेश तिवारी की पत्नी अर्चना तिवारी अपनी बहन सीमा तिवारी, मां रामदुलारी को उपचार के लिये आगरा ले गयी थी। दवा दिलाने के बाद वह कार से वापस इटावा लौट रही थी । टूण्डला क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास अचानक उनकी कार हाइवे पर खड़ी रोडवेज बस से टकरा गयी। 

Full View

Tags:    

Similar News