उप्र : नदी में डूब रही बच्ची को बचाने गया किशोर भी डूबा, दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को एक नौ साल की बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदे उसके 13 वर्षीय मामा की भी डूबने से मौत हो गई;

Update: 2020-01-30 02:51 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को एक नौ साल की बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची को बचाने के लिए नदी में कूदे उसके 13 वर्षीय मामा की भी डूबने से मौत हो गई। बबेरू पुलिस ने बताया, "बुधवार दोपहर बाद निभौर गांव में एक नौ साल की बच्ची मनीषा और उसका तेरह साल का मामा रवींद्र गडरा नदी में नहाने गए थे। वहां गहरे पानी में बच्ची डूबने लगी और उसे बचाने के लिए रवींद्र भी गहरे पानी में उतर गया, जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई है।"

सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया, "ग्रामीणों ने दोनों शव पानी से बाहर निकाले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के डूबते समय वहां कोई नहीं था। बाद में नदी किनारे उनके कपड़े देख ग्रामीणों ने नदी में उनकी तलाश की।"

Full View

Tags:    

Similar News