उप्र : बारिश में बिजली गिरने से किशोरी की मृत्यु, कई बकरियां भी मरी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार शाम हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मृत्यु के अलावा 12 बकरियों की भी मृत्यु हो गई

Update: 2019-09-02 00:16 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार शाम हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मृत्यु के अलावा 12 बकरियों की भी मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के हटेटी पुरवा के निकट ग्योडी बाबा मजरा में के पास बिजली गिरने से खेत में काम कर रही पुन्नू निषाद की 15 वर्षीय पुत्री बबली की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा दूसरी घटना मटौन्ध क्षेत्र के दुरेडी गांव के निकट खेतों में बिजली गिरने से वहां चर रही राजू और कल्लू यादव की 6-6 बकरियों की मृत्यु हो गई । जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद देने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News