उप्र : बलरामपुर में युवती की गला रेत कर हत्या
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-28 22:09 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालपुर गांव निवासी सबीना(19) शाम को घर से बाहर निकली थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। इस दौरान गांव के पास गन्ने के खेत में सबीना का शव पड़ा मिला। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी।
इस सिलसिले में मृतका की मां मझिला ने सबीना के चाचा रहमतउल्लाह पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। घटना के बाद से आरोपी चाचा फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।