उप्र : चोरी 6 दोपहिया वाहन पकड़े, 4 गिरफ्तार

मुरादाबाद की सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को अंतर्जनपदीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है;

Update: 2018-05-21 23:39 GMT

मुरादाबाद। मुरादाबाद की सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को अंतर्जनपदीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है जिसमे चोरी की 6 मंहगी बाइकों समेत गिरोह के चार शातिर सदस्यों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चारों सदस्य बिजनौर जिले के रहने वाले है यह विभिन्य जनपदों में जाकर मास्टर चाभी के सहारे सरेराह मोटरसाइकिल को चुराकर फरार हो जाते थे। बाद में चोरी की बाइक को औने पौने दाम पर बेच देते थे। इस गिरोह का खुलासा सोमवार को एएसपी अपर्णा गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है।

शहर में बढ़ रही वाहनों की चोरी के मद्देनजर रविवार रात उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह व उनकी टीम के द्वारा हड्डी मिल चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। दौरान चेकिंग दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। उप निरीक्षक अजय पाल सिंह और उनकी टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुए संदिग्ध चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार संदिग्ध लोगों के वाहन चेक किए गए तो वह चोरी के निकले। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने चोरी की कई घटनाओं का जिक्र किया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नौशाद पुत्र अंजार, बब्बू अंसारी पुत्र ताहिर अहमद, सलमान पुत्र जाहिद, शादाब पुत्र शरीफ बताया। सभी थाना अफजलगढ़ बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। 

पुलिस पूछताछ में और इनकी निशानदेही पर शहर के हड्डी मिल के खंडहर में छिपाकर रखी गई चोरी की 4 मोटरसाइकिलें और बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह कई जनपदों से मास्टर चाभी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोपहिया वाहनों को चुराने का काम करते थे। वहीं इस गिरोह में और कितने लोग शामिल है जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, उनकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरथला थाना सिविल लाइन उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह, उप निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार, आरक्षी अरशद जैदी, अंकित, जोगेंदर, पुरुषोत्तम और नवीन जोशी रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News