उप्र : डंपिंग ग्राउंड का विरोध करने पर लाठीचार्ज, कई घायल
नोएडा के सेक्टर-123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को एक बार फिर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया;
नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। नोएडा के सेक्टर-123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को एक बार फिर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। कई लोग घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, 47 लोगों को पुलिस लाइन ले जाया गया जिसमें 5 महिलाएं भी हैं। कई लोगों के सिरों में चोट आई है। लोगों की मांग है कि नोएडा के बाहर डंपिंग ग्राउंड बनाया जाए।
सेक्टर-123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को लोगों ने जमकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह 9 बजे से लोग पर्थला के सामुदायिक केंद्र में इकट्ठे होने शुरू हो गए और 11 बजे के करीब लोग प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड की ओर कूच कर गए। प्रदर्शन में महिलाएं, युवा, ग्रामीण, सेक्टरवासी, सामाजिक संस्थाओं के लोग एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
लोग जब प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग कर दिया, जिसमें कुछ युवाओं के सर में चोट लगने से वो लहूलुहान हो गए। इस दौरान पुलिस प्रदर्शन करने वालों को बसों में भरकर पुलिस लाइन ले गई।
राघवेंद्र दुबे और अमर शर्मा समेत अन्य प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा किया गया लाठीचार्ज सरकार की मंशा को दिखा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है।
लोगों का कहना है, "स्थानीय सांसद और विधायक को हमारी मदद करनी चाहिए थी लेकिन वह हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। डंपिंग ग्राउंड के बनने से आस पास रहने वालों का जीना मुहाल हो जाएगा। वैसे ही एनसीआर की आबोहवा खराब है ऐसे में डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाली प्रदूषित गैस यहां के निवासियों के जीवन के लिए खतरनाक होगी। सरकार और प्राधिकरण इस मुद्दे पर पुनर्विचार करे और जनहित में नोएडा के बाहर डंपिंग ग्राउंड बनाए।"
लोगों का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड बनना हमारे जीवन मरण का प्रश्न है इसलिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। प्राधिकरण जनता की समस्या के समाधान में रुचि नहीं ले रहा है और तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर डंपिंग ग्राउंड बनाने पर आमादा है।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, लाठीचार्ज में गढ़ी चौखंडी गांव के दीपक यादव का सर फट गया और कई लोग घायल हो गए।