उप्र : मूर्तियों को लेकर सियासत

देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश में अब मूर्तियों को लेकर सियासत तेज हो गई है;

Update: 2017-11-12 00:04 GMT

लखनऊ। देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश में अब मूर्तियों को लेकर सियासत तेज हो गई है।

समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुसार उनके पैतृक गांव इटावा के सैफई में श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित की जा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की 108 फिट ऊंची मूर्ति स्थापित करने का एलान किया है।

श्री यादव ने कहा कि सैफई महोत्सव समिति श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर रही है। उससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना था कि श्रीकृष्ण और श्रीराम दोनों ही भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। भगवान सबके हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें भी बांटने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सैफई में हर वर्ष होने वाले महोत्सव की शुरुआत हनुमान जी की पूजा के साथ होती है। इसका यह मतलब नहीं है कि हनुमानजी केवल सैफई वालों के हैं। हनुमानजी सबके हैं। भगवान पर कोई कैसे एकाधिकार जमा सकता है।
 

Full View

Tags:    

Similar News