उप्र : जालौन में पैसे के लिए बेटे ने की पिता की हत्या
उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली कौंच क्षेत्र में मंगलवार को पैसे नहीं देने पर बौखलाए बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी;
जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली कौंच क्षेत्र में मंगलवार को पैसे नहीं देने पर बौखलाए बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली कौंच के गांव ताहर पूरा में सरजू प्रसाद (75) अपने परिवार के साथ रहता था। उसका पुत्र हनुमंत सिंह आए दिन पिता से रुपयों की मांग करता था,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह हनुमंत की मांग पूरी नहीं कर सका । इसी बात से गुस्साये हनुमंत ने शाम के समय अपने पिता पर लाठी से प्रहार कर दिया,जिससे सूरज की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर जब तक परिजन और आस पास के लोग पहुंचे तब तक हनुमंत भाग गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने घेराबंदी कर भाग रहे हनुमंत को दबोच लिया। पिता के हत्यारे को जेल भेज दिया गया है।