उप्र : वैलेंटाइन डे पर सिरफिरे ने प्रेमिका को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भाग कर शादी करने से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने बुधवार को वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को तमंचे की गोली उपहार में दी;

Update: 2018-02-14 22:44 GMT

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भाग कर शादी करने से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने बुधवार को वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को तमंचे की गोली उपहार में दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना पिलखुवा थाना क्षेत्र के पूठा हुसनपुर गांव की है। युवक सागर का गांव की ही एक युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के रिश्ते के लिए लड़की के परिजन नहीं राजी थे। युवक कई बार युवती पर घर से भागकर शादी करने का दबाव बना चुका था, लेकिन लड़की ने घर से भागने से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवक ने बुधवार सुबह जब युवती घर से बाहर कुछ सामान खरीदने आई तो उसे गोली मार दी और फरार हो गया। 

गोली की आचाज सुन कर एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को परिजनों ने नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी सागर की तलाश कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News