उप्र : स्कार्पियो पुलिया से टकराई, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई;
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ निवासी दीपक बरनवाल और उसका साथी दुर्गेश कुमार स्कार्पियो लेकर किसी काम से लखनऊ गए थे। कार चालक अखिलेश शुक्ला चला रहा था। सोमवार सुबह वह लोग वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में मुंशीगंज कोतवाली अन्तर्गत रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर शारदन बाजार के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
इस हादसे में दीपक व दुर्गेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक अखिलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर दिया गया है।