उप्र : आकाशीय बिजली से झुलसकर किसान की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के महुटा गांव में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर एक किसान की मौत हो गई है;

Update: 2020-03-22 01:17 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के महुटा गांव में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर एक किसान की मौत हो गई है। अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र तिवारी ने बताया, "महुटा गांव में शनिवार सुबह हल्की बारिश के दौरान खेत की फसल देखकर घर लौट रहे किसान भोला (46) के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे झुलसकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।"

उन्होंने बताया, "परिजनों की सूचना पर मृत किसान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की सूचना अतर्रा तहसील के उपजिलाधिकारी को दे दी गई है, ताकि किसान के आश्रितों को सरकारी आर्थिक मदद मिल सके।"

Full View

Tags:    

Similar News