उप्र : सरकार, संगठन का फीडबैक लेकर सत्ता बरकार रखने का मंत्र दे गए संतोष
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है;
लखनऊ। यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीते 31 मई को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने लखनऊ पहुंचकर योगी सरकार और संगठन के पदाधिकारियों के काम-काज की समीक्षा की और आगामी चुनाव में सत्ता सत्ता अपने पाले में रखने का मूलमंत्र समझाया। पहले दिन भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और डॉ. दिनेश शर्मा समेत तमाम मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और लखनऊ क्षेत्र के विधायकों और सांसद मिलकर फीडबैक लिया है।
इस दौरान कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी लेकर सरकार और संगठन के काम-काज और आपसी समन्वय जैसे तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ प्रवास के आखिरी दिन मीडिया व आइटी सेल के पदधिकारियों से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ मंथन किया।
इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सवाल-जवाब भी किया। बैठक के दौरान उनका जोर मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों और अच्छे कार्यों व संगठन के सेवा कार्यों की जानकारी सुलभता से पहुंचाने पर रहा। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही विभाग सरकार व संगठन की इमेज बिल्डिंग के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपसी सामंजस्य व समन्वय से इसे और भी बेहतर किया जा सकता है।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इस संबंध में फीडबैक भी लिया, साथ ही और सृजनात्मक ढंग से आमजन को नीतियों के प्रति आकर्षित करने के संबंध में नए सुझावों पर भी अमल करने को कहा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विपक्ष की नकारात्मक टिप्पणियां बढ़ेंगी। उनकी ओर से सरकार की मनगढ़ंत तीखी अलोचना की जाएगी, इनका तर्क के साथ उचित जवाब भी दिया जाना चाहिए।
बैठक में प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, हीरो वाजपेयी, मनीष शुक्ला, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे समेत अनेक लोग मौजूद रहे।