उप्र : सड़क दुर्घटना में 10 की मौत, स्थानीय लोगों ने शवों को पोस्टमॉर्टम से रोका
मथुरा में रविवार को एक कार के नहर में गिरने के कारण उसमें सवार एक परिवार के नौ सदस्यों समेत दस लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना मथुरा-जांजमपट्टी सड़क पर हुई। पीड़ित बरेली के रहने वाले थे।;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-11 10:12 GMT
लखनऊ, 11 जून। मथुरा में रविवार को एक कार के नहर में गिरने के कारण उसमें सवार एक परिवार के नौ सदस्यों समेत दस लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना मथुरा-जांजमपट्टी सड़क पर हुई। पीड़ित बरेली के रहने वाले थे।
एक पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि हादसे में भरतपुर से आ रही कार के चालक की भी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा,
"एक बचाव टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, लेकिन स्थानीय लोग शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं। उनकी मांग है कि शीर्ष अधिकारी आकर उन्हें आश्वासन दें कि नहर पर बने छोटे पुल को चौड़ा किया जाएगा क्योंकि पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।"