उत्तर प्रदेश में राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश 2019 को राज्यपाल की मंजूरी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) अध्यादेश 2019’’ को मंजूरी दे दी;

Update: 2019-03-10 14:39 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) अध्यादेश 2019’’ को मंजूरी दे दी।

नाईक के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अध्यादेश राज्य सरकार ने शनिवार को राज्यपाल के पास भेजा था। इस अध्यादेश के जरिये पहले बने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की कुछ धाराओं में संशोधन किया गया है।

अध्यादेश के माध्यम से पूर्व में स्थापित अधिनियम में उल्लिखित भूमि के पुनर्ग्रहण, भू-उपयोग परिवर्तन, औद्योगिकीकरण और निर्धारित सीमा से अधिक भूमि के संक्रमण की प्रक्रिया को सरल बनाने और कृषि योग्य जमीन को पट्टे पर दिये जाने के अलावा जमीन मालिकों के उत्तराधिकार से जुड़े मामलों में संशोधन किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News