उप्र : बांदा में चारा लेने गई महिला के साथ बलात्कार

उत्तर प्रदेश में बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में खेतों में चारा लेने गई महिला के साथ बलात्कार किया गया;

Update: 2018-02-10 23:47 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में खेतों में चारा लेने गई महिला के साथ बलात्कार किया गया।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिंदवारी इलाके के एक गांव में कल शाम 28 वर्षीय महिला खेत में चारा लेने गई थी। तभी गांव के ही शिरोमणि यादव ने पहले तो उसके साथ छेड़छाड़ की।

महिला के विरोध करने पर आरोपी उसे घसीट कर झाड़ियों के बीच ले गया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद धमकी देकर फरार हो गया।

पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।  पीड़िता काे डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News