उप्र : बांदा में 2 साल की बच्ची संग दुष्कर्म, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के कालवनगंज मुहल्ले में दो साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है;

Update: 2019-09-24 23:02 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के कालवनगंज मुहल्ले में दो साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। गंभीर हालत में बच्ची का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मंगलवार को बताया, "सोमवार को एक मजदूर दंपति मजदूरी करने चला गया था। उसकी दो साल की बच्ची किराए के कमरे अकेली थी। इसी बीच बच्ची को अकेला पाकर उसका पड़ोसी किराएदार युवक बुद्धलाल (19) उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की।"

उन्होंने बताया, "दंपति शाम को जब कमरे पर वापस आया तो अत्यधिक रक्तस्राव होने पर बच्ची के साथ अनहोनी होने का उसे अंदेशा हुआ। उसे रात में ही इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दुष्कर्म होने की पुष्टि की।"

एसपी ने बताया कि अभी गंभीर हालत में बच्ची का इलाज चल रहा है, और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक बुद्धलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News