उप्र : कैराना लोकसभा सीट पर रालोद ने तबस्सुम को बनाया उम्मीदवार
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने रविवार को समाजवादी पार्टी से कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को पार्टी में शामिल कर लिया;
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने रविवार को समाजवादी पार्टी से कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को पार्टी में शामिल कर लिया। साथ ही रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने कैराना लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के रूप में तबस्सुम के नाम का ऐलान कर दिया।
दरअसल, कैराना-नूरपुर उपचुनाव को लेकर रविवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के दिल्ली आवास पर एक बैठक बुलाई गयी थी। इस बैठक में तबस्सुम हसन ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की और बाद में रालोद उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया गया। बैठक के दौरान रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने तबस्सुम हसन को पार्टी का सिंबल फॉर्म सौंपा।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएन त्रिवेदी ने आईपीएन को बताया कि नूरपुर विधानसभा सीट पर पार्टी सपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी।
बता दें कि जयंत ने इस सिलसिले में हाल ही में लखनऊ आकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह निर्णय हुआ है कि कैराना लोस सीट पर रालोद अपना उम्मीदवार उतारेगी और सपा नूरपुर विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। उधर जानकारी के मुताबिकए जयंत ने बसपा मुखिया मायावती से भी इस संबंध में मुलाकात की है।
दिल्ली में तबस्सुम हसन के रालोद में शामिल होने के दौरान रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमदए राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।