उप्र : प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाई गोलियां, मौत
जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत रोहटा रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-17 02:41 GMT
मेरठ। जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत रोहटा रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी गई है। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से लोग सहम गए हैं।
पुलिस के अनुसार, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड पर सोमवार को दोपहर बाद प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे और प्रॉपर्टी डीलर पर करीब से कई गोलियां बरसा दीं। स्थानीय लोगों की मदद से प्रॉपर्टी डीलर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।