यूपी: महिला एजेंट्स पर लगाम कसने की तैयारी
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से बचत विभाग ने उन्हें योजनाओं में एजेंट के रूप में नियुक्त किया;
झांसी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से बचत विभाग ने उन्हें योजनाओं में एजेंट के रूप में नियुक्त किया लेकिन स्थिति कुछ इस तरह की हो गयी कि परिवार के पुरूष सदस्य उनकी जगह काम करने लगे, अब मुख्य विकास अधिकारी ने महिला एजेंट्स की इस तरह की कार्यशैली पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है।
मुख्य विकास अधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बचत प्रतिभूतियों में धन जमा करने के लिए जो लोग एजेंट बनाए गए हैं वहीं जमाकर्ताओं से धनराशियां प्राप्त करने के लिए अधिकृत हैं।
उनकी ओर से उनका कोई भी रिश्तेदार, भाई, पिता या पति ऐसा करता है तो यह गैरकानूनी है।
उन्होंने कहा कि यदि एसएएस या महिला प्रधान सहित किसी भी राष्ट्रीय बचत एजेंट का कोई रिश्तेदार, भाई, पिता या पति जमाकर्ताओं से धनराशि प्राप्त करता है, डाकघर में जमा करता है तो उसके लिए एजेंट स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने पोस्ट मास्टर्स से एजेंटों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति से धनराशि कतई स्वीकार न करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि एजेंट के अलावा दूसरा व्यक्ति ऐसा करने का प्रयास करे तो उसकी फोटो सहित प्रमाणित सूचना जिला बचत अधिकारी अथवा सहायक निदेशक बचत को दें।
ऐसे एजेंट व अनाधिकृत व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।