आतंकियो की घुसपैठ की खुफिया रिपोर्ट से यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर
ईद के मौके पर गडबडी फैलाने के इरादे से संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है;
लखनऊ। ईद के मौके पर गडबडी फैलाने के इरादे से संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है। राज्य खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) से सूचना मिली है कि नौ आतंकियो का एक दल जिसमे तीन महिलायें भी शामिल है, राजधानी नई दिल्ली की सीमा में चोरी छिपे दाखिल हुये है। ये आतंकी 30 जून से पहले आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते है।
इस सूचना के बाद राज्य पुलिस हाई अलर्ट पर है। आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) के जवानों ने दिल्ली से सटे इलाको में आतंकी समूह की तलाश में सघन अभियान छेड दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के बडे शहरों को भी अपना निशाना बना सकते हैं। विशेषकर ईद के मद्देनजर भीडभाड वाले इलाकों पर हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेसिंयां पैनी निगाह बनाये हुये हैं। ईद की पूर्व संध्या यानी चांद रात को लोगबाग जमकर खरीददारी करते हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढा दी गयी है।
पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने सूबे के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये हैं कि अलविदा की नमाज और ईद के दिन खास चौकसी बरती जाये ताकि अराजक तत्वों और आतंकियों की सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाडने के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।