यूपी : कानपुर में गाय पर पिटबुल ने किया हमला, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब पिटबुल डॉग ने एक गाय पर हमला कर दिया;

Update: 2022-09-23 10:16 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब पिटबुल डॉग ने एक गाय पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कानपुर के सरसैया घाट इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें पिटबुल गाय पर हमला करते हुए दिख रहा है।

गाय को पिटबुल से बचाने के लिए गाय के मालिक ने कई बार कुत्ते को डंडे से मारा, जिसके बाद गाय पिटबुल के मजबूत जबड़े से बच सकी।

वीडियो के वायरल होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने पिटबुल को पकड़कर पिंजरे में डाल दिया। वही पिटबुल के हमले से घायल हुई गाय को पशु चिकित्सालय भेज दिया गया।

पिटबुल के मालिक गोल्डी मिश्रा को कुत्ते का लाइसेंस दिखाने को कहा गया है।

पिटबुल ने इसी मोहल्ले में एक हफ्ते पहले एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला किया था।

बता दें कि पिछले दो महीनों में पिटबुल हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। जुलाई में लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News