यूपी: नहीं रुक रहा संगठित अपराध, लखनऊ में डकैती, एक की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में डकैतों ने कई घरों को निशाना बनाया और विरोध करने पर ग्राम प्रधान के बेटे को गोली मार दी।;

Update: 2018-01-21 17:28 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में डकैतों ने कई घरों को निशाना बनाया और विरोध करने पर ग्राम प्रधान के बेटे को गोली मार दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने आज यहां बताया कि डकैतों ने कल रात लखनऊ के मैंगो बेल्ट माने जाने वाले काकोरी के बनियाखेड़ा तथा कटौली गांव के कई घरों में डकैतों ने धावा बोला है।

इस दौरान डकैती का विरोध करने बदमाशों ने कटौली ग्राम प्रधान हरीशंकर के बेटे कोमल यादव को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गये।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से पांच की गंभीर हालत को देखते हुये उन्हें ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि बनियाखेड़ा गांव में करीब दो बजे डकैतों ने तीन घरों में जमकर लूटपाट की।
सूचना मिलने के मौके पर पुलिस पहुंची।

बनियाखेड़ा गांव के बाद डकैतो ने दूसरे गांव कटौली में डाका डाला। कटौली गांव में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। डकैतो ने 50 से 60 राउंड फायरिंग की।

एसएसपी ने बताया कि इस मामलेे में काकोरी के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Tags:    

Similar News