उप्र : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को थाना पाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-12-09 02:41 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को थाना पाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि ग्राम मगरपुर निवासी रोशनी पत्नीआनंद सिंह (22) ने आत्महत्या कर ली। वह जब अपने घर में अकेली थी, तब उसने कमरे के अंदर पंखे पर साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजन खेत से घर आये, तो उन्होंने देखा कि फांसी के फंदे से रोशनी का शव लटक रहा है।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी। मृतका के जेठ पुष्पेन्द्र ने बताया कि रोशनी 6 माह से पेटदर्द से परेशान थी और उसका कई जगह इलाज कराया लेकिन कोई आराम नहीं मिला।

उसके भाई की शादी 11 माह पूर्व हुई थी और रोशनी का मायका जनपद सागर के खिमलासा के ग्राम वीरमखेड़ी में है।

Full View

Tags:    

Similar News