यूपी: इटावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनेगा नया फुटओवर ब्रिज
उत्तर प्रदेश मे दिल्ली- हावडा रेलमार्ग के अतिमहत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन पर रेल यात्रियोें की सुविधा के मददेनजर एक नये फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कराया जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-04 14:22 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश मे दिल्ली- हावडा रेलमार्ग के अतिमहत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन पर रेल यात्रियोें की सुविधा के मददेनजर एक नये फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कराया जायेगा।
स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीना ने बुधवार को यहॉ बताया कि पुल के लिए सर्वे हो चुका है और तीन करोड़ रुपए का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है ।
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड से एफओबी निर्माण की हरी झंडी मिलते ही इसका काम शुरू हो जाएगा।