उप्र : दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु, बहन घायल
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुई दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-25 00:18 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुई दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुरारा के सिकरोढ़ी गांव निवासी 24 वर्षीय अरविंद कुमार अपनी 21 वर्षीय बहन उर्मिला के साथ मुख्यालय पर उसे बीए का रिजल्ट दिखाने के गया था। रिजल्ट देखने के बाद दोनों मुख्यालय से मोटरसाइकिल पर वापस गांव जा रहे थे। रास्ते में चंदूपुर गांव के पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में अरविंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि वहीं दूसरे युवक को हल्की फुल्की चोट लगी और वह निकल भागा। अरविंद इकलौता बेटा था।