उप्र : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 1 गिरफ्तार

जिले की मड़िहान थाना पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हरिहरा पुलिया के पास मार्शल गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध डेटोनेटर एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है;

Update: 2018-11-16 00:44 GMT

मिर्जापुर। जिले की मड़िहान थाना पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हरिहरा पुलिया के पास मार्शल गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध डेटोनेटर एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अजय कुमार सिंह ने किया। 

मड़िहान थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह व प्रभारी चौकी पटेहरारामदरश यादव मयहमराही फोर्स के साथ हरिहरा पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ले कर मार्शल गाड़ी के साथ एक व्यक्ति आ रहा है।

पुलिस ने तत्परता से मार्शल गाड़ी को रोककर तलाशीली गयी तो गाड़ी में 2400 जिले टिनराड, 4500 मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज, 500 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर विस्फोटक पदार्थ राडव इलेक्ट्रानिक तार बरामद करते हुए अभियुक्त के शरवानी पुत्र जी तलाल के शरवानी निवासी सक्तेशगढ़ थाना चुनार को मौके से गिरफ्तार किया है।इस संबंध में मड़िहान पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामदगी के लिए ये अभियान जारी रहेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News