उप्र : मैनपुरी सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के औंछा छेत्र में आज शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-12 00:07 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के औंछा छेत्र में आज शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार औंछा-सकीट मार्ग पर दो मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गयीं । हादसे में जँहगीरबाद निवासी गिरन्द सिंह (30) मृत्यु हो गयी जबकि उसकी गांव का लायक सिंह घायल हो गया। दोनों लोग औंछा छेत्र के प्रहलादपुर गांव से तेरहवीं की दावत से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।