उप्र : फर्रुखाबाद में सर्राफ से लाखों की लूट
उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के राजेपुर क्षेत्र एवं कस्बा में एक सर्राफ की दुकान से अज्ञात चोर लाखों रूपये के सोने-चाँदी के जेवरात और करीब तीन लाख की नकदी चुराकर ले गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 00:22 GMT
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के राजेपुर क्षेत्र एवं कस्बा में एक सर्राफ की दुकान से अज्ञात चोर लाखों रूपये के सोने-चाँदी के जेवरात और करीब तीन लाख की नकदी चुराकर ले गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मच्छरट्टा निवासी राजकिशोर उर्फ सोनी गुप्ता कल रात राजेपुर कस्बा स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद करने के बाद घर आ गए थे । रात को चोर दुकान से जेवरात और नगदी चोरी करके ले गए । श्री सोनी आज जब वह दुकान खोलने गये तो शटर खुला मिला और दुकान का सामान बिखरा पडा था ।
उन्होंने थाने में दी तहरीर में लाखों रुपये के जेवरात और तीन लाख की नकदी चोरी होने का मामला दर्ज कराया है ।
पुलिस छानबीन कर रही है ।