उप्र : कैराना लोस-नूरपुर विस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार घोषित

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है;

Update: 2018-05-08 23:52 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कैराना से स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं नूरपुर से स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। 

सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने अन्य राज्यों के विधानसभा की रिक्त सीटों पर उम्मीदवारों के साथ उप्र के दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। माना जा रहा है कि दोनों ही प्रत्याशी 9 व 10 मई को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। 

गौरतलब है कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा की सीट सांसद हुकुम सिंह और विधायक लोकेन्द्र सिंह के निधन से खाली हुई थी। दोनों ही जगह पर 28 मई को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 31 मई को होगी।

बता दें कि गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा सीट गंवा चुकी भाजपा, कैराना और नुरपुर के उपचुनाव में हर फैसले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। पहले के दोनों उपचुनावों में संगठन की कमजोरी सामने आई थी, जिसके बाद इस बार पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी और पार्टी की सरकार की निगाहें इस उपचुनाव की तैयारी पर लगी हुई हैं। तैयारियों के क्रम में ही संगठन ने मंत्रियों विधायकों और प्रत्याशियों के साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर जायजा लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News