उप्र : नशेड़ी भाई ने 3 सगी बहनों को मारी गोली, 1 की मौत

जनपद के कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर की एक बस्ती में नशेड़ी भाई ने अपनी तीन सगी बहनों को गोली मार दी। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-06-01 00:01 GMT

बदायूं। जनपद के कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर की एक बस्ती में नशेड़ी भाई ने अपनी तीन सगी बहनों को गोली मार दी। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो बहनों को जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी भाई की तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कादरचौक थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव के गढ़ी मोहल्ला निवासी राहत अली उर्फ आमीन कुरैशी शराब पीने का आदी है। वह अपनी तीन बहनों नाजरीन (16), खुशनसीब और यासमीन के साथ रहता है। 

बुधवार-गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे नशे की हालत में अपनी तीन सगी बहनों को गोली मार दी और फरार हो गया। परिजन तीनों बहनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नाजरीन (16) को मृत घोषित दिया। 

वहीं दोनों घायल बहनों को जिला अस्पताल से बरेली भेज दिया गया।

एसपी ने बताया कि आमीन नशे का आदी है और उसकी इस आदत की वजह से घर में अक्सर कहल होता था। आमीन अपनी बहनों को इसका कारण मानता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News