उप्र : पुलिस लाइन में सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक और सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह उसका शव हरदोई के पुलिस लाइन परिसर स्थित कमरे में फांसी पर लटका मिला;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-14 00:31 GMT
हरदोई। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक और सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह उसका शव हरदोई के पुलिस लाइन परिसर स्थित कमरे में फांसी पर लटका मिला।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मैनपुरी जनपद के भोगांव कस्बे का रहने वाला संदीप यादव (30) पुत्र स्वर्गीय अभय राम यादव 2012 बैच का सिपाही था। वह हरदोई पुलिस लाइन में ही तैनात था। शनिवार सुबह उसका शव पुलिस लाइन परिसर में बने सरकारी आवास में फांसी पर लटकता मिला।
मृतक को आश्रित कोटे से तैनाती मिली थी। बताते हैं कि उनका बड़ा भाई संजय यादव भी हरदोई जनपद के पिहानी थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। सिपाही संदीप की मौत से पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है। पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी है।