उप्र : अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी, 2 गिरफ्तार
महोबा पुलिस ने कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-05 00:54 GMT
महोबा। महोबा पुलिस ने कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कुल पहाड़ को तवाली क्षेत्र के बेलाताल इलाके के बगवाहा गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री की सूचना सोमवार रात मुखबिर ने पुलिस को दी। कुल पहाड़ पुलिस ने मौके पर छापा मारा और वहां से दो लोगों दशरथ व खेमचंद को गिरफ्तार किया।दोनों के कब्जे से शस्त्र बनाने के उपकरण, बनेवअधबने तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया है।