यूपी में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलेगी सरकार: राजनाथ

 केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश की नयी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलेगी;

Update: 2017-03-23 15:44 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश की नयी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलेगी और किसी के साथ भी जाति या धर्म के आधार पर कतई कोई भेदभाव नहीं करेगी।

लोकसभा में शून्यकाल में कांग्रेस की रंजीता रंजन ने उत्तर प्रदेश में नयी सरकार के बनते ही एंटी रोमियाे स्क्वॉड द्वारा परस्पर मित्र लड़के-लड़कियों को गैरकानूनी ढंग से अपमानित एवं उत्पीड़ित किये जाने तथा दलितों, यादवों एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नफरत फैलाये जाने के आरोप लगाये और इसे रोकने की मांग की।

गृह मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि राज्य की सरकार को गठित हुए अभी दो तीन दिन ही हुए हैं। वहां जिस भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, उसने साफ साफ कहा है कि वह जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने भी अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करेगी। श्री सिंह ने कहा कि अगर रंजन किसी घटना विशेष के बारे में कुछ कहना चाहतीं हैं तो वह उसे दिखवा लेंगे। इससे पहले रंजन ने कहा कि राज्य में नयी सरकार के बनते ही युवाओं एवं बच्चियों का पुलिस उत्पीड़न कर रही है। पार्क में अगर कोई शालीन तरीके से भी बैठा है तो भी उसे तंग किया जा रहा है।

आखिर क्या मापदंड है जिसके आधार पर पुलिस ऐसी कार्रवाई कर रही है। गर्ल फ्रेंड या ब्वाय फ्रेंड हाेना कैसे गैर कानूनी है। क्या किसी को प्यार करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में यादवों, मुसलमानों एवं दलितों के विरुद्ध नफरत फैलायी जा रही है। गृह मंत्री ने श्रीमती रंजीता के सवाल के दूसरे हिस्से का तो जवाब दिया लेकिन पहले हिस्से पर वह कुछ नहीं बोले। 
 

Tags:    

Similar News