उप्र सरकार 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन करेगी

उत्तर प्रदेश सरकार एक से सात जुलाई तक सूबे में वन महोत्सव का आयोजन करेगी। वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर जिले में गंगा नदी के किनारे वृक्षारोपण कर करेंगे;

Update: 2017-06-29 22:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार एक से सात जुलाई तक सूबे में वन महोत्सव का आयोजन करेगी। वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर जिले में गंगा नदी के किनारे वृक्षारोपण कर करेंगे।

वन पर्यावरण, वन्य जंतु एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया, "पहली जुलाई से ही गंगा के बहाव से संबंधित 27 जनपदों में गंगा नदी के किनारे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रमों में अतिविशिष्ट व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। इस वर्ष वृक्षारोपण की थीम 'कनसर्निग पिपुल विद ट्री' रखी गई है।" 

वन मंत्री ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन अभियान के रूप में चलाया जाएगा, स्कूली छात्रों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया, "उप्र परिवहन निगम की दो हजार बसों में विनायल पेस्टिंग के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, फ्लेक्सी, होर्डिग्स प्रदेश के प्रमुख शहरों, कवाल टाउन, मंडल मुख्यालय, जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, कचहरी परिसर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर लगाए गए हैं।"

Tags:    

Similar News