यूपी सरकार ने किसानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया
उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन गन्ना किसानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यहां हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-16 13:31 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन गन्ना किसानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि इन किसानों के साथ ही अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रही तीन चीनी मिलों और तीन गन्ना सहकारी समितियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनका सम्मान समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा।