मुंबई के रिहायशी इलाके में यूपी सरकार का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पांच की मौत
मुंबई के घाटकोपर में उत्तर प्रदेश सरकार का एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है;
नई दिल्ली। मुंबई के घाटकोपर में उत्तर प्रदेश सरकार का एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है। यह विमान मुंबई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में क्रैश हुआ है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। खबरों के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, और दमकल की गाड़ियां विमान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बता दे कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान में कौन लोग सवार थे।
वहीं यूपी सरकार ने इस चार्टर्ड प्लेन के बारे में कुछ कहने से मना किया है।
आपको बता दें कि जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर एक जागृति बिल्डिंग में काम चल रहा था और यह प्लेन लैडिंग के समय गिर गया और हादसे का शिकार हुआ।
अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितना नुकसान हुआ है।