उप्र : बहराइच में बस पलटी, गायत्री परिवार के 20 घायल

उत्तर प्रदेश में बहराइच-लखनऊ हाईवे पर दरगाहीपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पलट गई, जिस कारण 20 यात्री घायल हो गए;

Update: 2018-04-09 23:42 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच-लखनऊ हाईवे पर दरगाहीपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पलट गई, जिस कारण 20 यात्री घायल हो गए। ये सभी लखनऊ में आयोजित गायत्री परिवार के नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। 

नगर कोतवाली अंतर्गत काजी कटरा मोहल्ले में गायत्री मंदिर है। गायत्री परिवार के 20 सदस्य यहां से बजरिए प्राइवेट बस लखनऊ में चल रहे गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रविवार की देर रात सभी वापस लौट रहे थे। जैसे ही बस बहराइच-लखनऊ हाइवे पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दरगाहीपुरवा पहुंची कि सामने अचानक ट्रक आ गया। ट्रक से बचने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस हाईवे के किनारे लगे पोल से टकरा गई। 

इस हादसे में कोतवाली देहात के रायपुरराजा निवासी राजेश कुमार मिश्रा (48), नवागढ़ी निवासी मुन्ना सिंह (60), राजेंद्र पांडेय (5), दरगाह थाना के बख्शीपुरा नई बस्ती निवासी बाबूराम (75), सत्यदेव मिश्रा (57), सोनू शुक्ला (32), श्रवण कुमार शर्मा (32), अवधेश कुमार (30), अनुराग पटेल (11), विजय शंकर पांडेय (61), सतेंद्र कुमार पाठक (45), कोतवाली देहात के जगतापुर माधवरेती निवासी शरद कालिया (58), भिठिया निवासी निर्मला (80), भयापुरवा निवासी शिवशंकर सिंह (62), गोंडा जिले के जयप्रभाग्राम महराजगंज निवासी राजकिशोर मिश्रा (35), श्रावस्ती के हरिहरपुर शिकारी गांव निवासी अरविंद कुमार (17), महराजगंज जिले के बहिरामपुर गांव निवासी परमानंद शर्मा (65) समेत 20 यात्री घायल हो गए। 

दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण दौड़े। पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजेश, विजय शंकर, सतेंद्र, अनुराग, अरविंद, राजकिशोर, निर्मला, बाबूराम की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। 

देहात कोतवाल आलोक राव ने बताया कि जांच में पता चला है कि बस का चालक शराब के नशे में था। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News