उप्र : मुकदमे की पैरवी का झांसा देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ उसके मुकदमे की पैरवी करने का झांसा देकर चार लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है;

Update: 2018-07-26 02:19 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ उसके मुकदमे की पैरवी करने का झांसा देकर चार लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने बुधवार को पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर बताया कि 18 जुलाई को महिला की उसके पति व अन्य ससुसरालीजनों द्वारा की गई पिटाई के मुकदमे की पैरवी का झांसा देकर गांव के ही कौशल यादव और मनीष जायसवाल 21 जुलाई को रॉबर्ट्सगंज उसे ले गए, जहां गोपाल जायसवाल व जितेंद्र यादव मिले। दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद रात में पीड़िता को कौशल यादव के घर में रोक लिया और सभी ने बारी-बारी से उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। 

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, मामले की जांच की जा रही है।"

Full View

Tags:    

Similar News