उप्र : नील गाय कार से टकराई, कांग्रेस के पूर्व विधायक का निधन
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में कार सवार कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर योगेंद्र प्रताप सिंह की मौत हो गई;
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में कार सवार कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर योगेंद्र प्रताप सिंह की मौत हो गई, वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के मुताबिक, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सुखसेनपुर गांव निवासी कुंवर योगेंद्र प्रताप सिंह (91) कांग्रेस के पूर्व विधायक थे। गुरुवार को वह अपनी कार से तिर्वा जा रहे थे। कार को गांव के प्रमोद कुमार चला रहे थे। बताते हैं कि गुरुवार दोपहर उनकी कार तिर्वा-इंदरगढ़ के बीच आगौस गांव के सामने नीलगाय से टकरा गई।
इस हादसे में पूर्व विधायक व चालक दोनों जख्मी हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दे दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पूर्व विधायक को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक, योगेंद्र प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायल चालक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।