उप्र : कई सालों से फरार , इनामी बदमाश गिरफ्तार

झांसी जिले की नवाबाद थाना पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया;

Update: 2017-08-13 16:31 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की नवाबाद थाना पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। 
एसएसपी जे.के. शुक्ल ने रविवार को बताया, "नवाबाद थाना प्रभारी दीपक मिश्रा की टीम को सूचना मिली कि कई सालों से फरार चल रहा इनामी बदमाश नसीम मिस्त्री दिल्ली में रह रहा है।

सूचना पर शनिवार को पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां से पुलिस ने नसीम मिस्त्री को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए बदमाश को बीती शाम थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।" 

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की गिरफ्तारी पर उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News