उप्र : नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़ा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में कृषि विभाग ने एक नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़ा है;
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में कृषि विभाग ने एक नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़ा है।
जिला कृषि अधिकारी जे़ पी यादव ने बताया कि पिलुई गांव में नकली खाद बनाने की सूचना पर पुलिस के साथ छापा मारा। छापे में राजेश गुप्ता और अखिलेश गुप्ता के मकान से 430 बोरी नकली डाई, 10 बोरी पोटाश, 48 बोरी नमक, दो सिलाई मशीन और 18 रील सिलाई धागा बरामद हुआ।
कृषि अधिकारी ने बताया कि मकान में चार मजदूर रिलायंस आयोडीन युक्त फ्री फ्लो नमक में गेरू और बालू मिलाकर म्यूरेट ऑफ पोटाश तैयार कर आईपीएलओ के बोरों में भरकर सिलाई कर रहे थे। साथ ही अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट को नवरत्न डाई अमोनियम फास्फेट (डाई खाद) के बोरों में भरकर सिलाई की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि अखिलेश कुमार गुप्ता, राजेश राजभर, शम्भू, नंदलाल के खिलाफ उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।