यूपी चुनाव : आप से गठबंधन की चर्चा के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान, गठबंधन की अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सियासी समीकरण और राजनीतिक गठजोड़ बनाए जाने लगे हैं;

Update: 2021-11-24 22:53 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सियासी समीकरण और राजनीतिक गठजोड़ बनाए जाने लगे हैं। सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी हर संभव कोशिश में जुटी है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह के साथ बैठक की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली। मुलाकात के बाद अब इनके गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 

चर्चा इसलिए भी हो रही है कि संजय सिंह आम आदमी पार्टी के सांसद होने के साथ-साथ यूपी के चुनाव प्रभारी भी हैं। संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच ये तीसरी मुलाकात थी। करीब दो महीने पहले भी अखिलेश ने संजय सिंह से मुलाकात की थी और हाल ही में मुलायम सिंह के जन्मदिन पर भी दोनों के बीच मुलाकात हुई थी।

वहीं अखिलेश यादव कई मौकों पर इस बात को कह चुके हैं कि वो अगला चुनाव छोटी-छोटी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात की। इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है। जल्द ही गठबंधन को ऐलान किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आरएलडी को 36 सीटें देने के लिए राजी हो गए हैं। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सपा से 45 सीटें मांगी थी, जिनमें 36 सीटों पर सहमति बन गई है।

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से समझौता किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News