उप्र : बारिश में योग करने वाले 21 बच्चों की तबियत बिगड़ी

लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग योग करने वाले 21 बच्चे पानी में भीगने की वजह से बीमार पड़ गए;

Update: 2017-06-21 19:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग योग करने वाले 21 बच्चे पानी में भीगने की वजह से बीमार पड़ गए।

दरअसल बुधवार सुबह हुई बारिश के चलते तापमान काफी गिर गया और योग दिवस पर योग करने बिना नींद पूरी किए तड़के करीब चार बजे ही पहुंचे सैकड़ों छात्रों में से 21 बच्चों की तबियत बिगड़ गई ।

इस बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा, "बारिश और हवा के कारण सर्दी लगने से 21 बच्चे बीमार हो गए। उनमें से कुछ का रमाबाई अंबेडकर मैदान में बने अस्थाई अस्पताल में इलाज किया गया।बाद में सभी को लोकबंधु अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। वहांदो-तीन घंटे तक डॉक्टर की निगरानी के बाद बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया।"

Tags:    

Similar News